सदगुरु ही जगत में तुम्हारे सच्चे मित्र हैं। मित्र बनाओ तो उन्हें ही बनाओ, भाई-माता-पिता बनाओ तो उन्हें ही बनाओ। गुरुभक्ति तुम्हें जड़ता से चैतन्यता की ओर ले जायेगी। जगत के अन्य नाते-रिश्ते तुम्हें संसार में फँसायेंगे, भटकायेंगे, दुःखों में पटकेंगे, स्वरूप से दूर ले जायेंगे। गुरु तुम्हें जड़ता से, दुःखों से, चिन्ताओं से मुक्त करेंगे। तुम्हें अपने आत्मस्वरूप में ले जायेंगे।

Excerpts from the spiritual Discourses of Sant Shri Asaram Bapu ji (पूज्य संत श्री आसाराम जी बापू) Each and every sentence of Pujya BAPU ji is a veritable spark of knowledge, capable of incinerating, in a moment, the overwhelming darkness of ignorance shrouding the Jiva’s intellect for over thousands of years in the same vein as a raging fire burns down a stack of hay. This Blog is indeed, rejuvenating nectar for the gloomy, the worried, the despondent and the wretched.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)